/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/27/60-kevinpietersen.jpg)
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन अब इंग्लैंड की टीम में कभी नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड की घरेलू टी20 लीग नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में सरे की क्वार्टरफाइनल में हार के बाद पीटरसन के इंग्लैंड में क्रिकेट करियर से विदा ले लिया है।
क्वार्टरफाइनल में सरे की टीम हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
इस मैच के बाद केविन पीटरसन ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की सूचना दी। उन्होंने इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा- 'पिछली रात सरे की हार का मतलब इंग्लैंड में करियर का अंत हुआ। बहुत ही शानदार सफर रहा! इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और समर्थकों के अलावा नॉटिंघमशायर, नॉर्थैम्पटनशायर और सरे आप सभी का धन्यवाद!'
Surrey's loss last night means the end of career in England. What an amazing journey!
— KP (@KP24) August 26, 2017
Thank you, Notts, Hants, Surrey, ECB & supporters! 😘
इंग्लैंड के लिए पीटरसन ने 104 टेस्ट में 8181, 136 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 4440 और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 11 76 रन बनाये। टेस्ट में पीटरसन ने 23 और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 9 शतक लगाये।
2019 विश्व कप में पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विश्व कप में हिस्सा लेने की इच्छा जताई थी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us