एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिपः दुती चंद और श्राबानी नंदा 200 मीटर की दौड़ में पहुंची फाइनल में

भारत की अग्रणी महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने यहां जारी 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिपः दुती चंद और श्राबानी नंदा 200 मीटर की दौड़ में पहुंची फाइनल में

दुती चंद (फाइल फोटो)

भारत की अग्रणी महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने यहां जारी 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। दुती के अलावा भारत की एक अन्य धाविका श्राबानी नंदा ने भी रविवार को इसी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

दुती विश्व चैम्पियनशिप में तीसरी बार पदक के लिए प्रयासरत हैं जबकि श्राबानी दूसरी बार पदक जीतने का प्रयास करेंगी।

भारत की महिला टीम ने 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में शनिवार को कांस्य पदक जीता था। दुती और श्राबानी इस टीम का हिस्सा थीं।

और पढ़ेंः एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप: सुधा सिंह ने स्टीपलचेज में जीता गोल्ड

दुती ने जहां तीसरे सेमीफाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है वहीं श्राबानी ने पहले हीट में पहला स्थान हासिल किया।

स्थानीय पुरुष फर्राटा धावक अमिया कुमार मलिक भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। 100 मीटर रेस में वह क्वालीफाई नहीं कर सके थे।

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रविवार को समापन होगा। भारत की ओर से नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), दुती और श्राबानी तथा टिंटु लुका (800 मीटर) पदक के लिए प्रयास करेंगे।

और पढ़ेंः किंग्स्टन: वनडे के बाद टी-20 जीतने के लिए होगी कड़ी टक्कर, गेल की वापसी

Source : IANS

srabani nanda Dutee Chand asian athletics championship 2017
      
Advertisment