रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज में देव वी जाविया और वैष्णवी अडकर

लड़कों के फाइनल वर्ग में टॉप सीड गुजरात के जाविया ने चिराग दुहान को 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीता.

लड़कों के फाइनल वर्ग में टॉप सीड गुजरात के जाविया ने चिराग दुहान को 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीता.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज में देव वी जाविया और वैष्णवी अडकर

रोलां गैरो की ब्रैंड एंबेसडर के साथ देव वी जाविया और वैष्णवी अडकर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

युवा टेनिस खिलाड़ियों देव वी जाविया और वैष्णवी अडकर यहां दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के क्ले कोर्ट्स पर बुधवार को खेले गए रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज के फाइनल में विजेता बनकर उभरे. लड़कियों के फाइनल में गैर वरीय महाराष्ट्र की वैष्णवी ने संजना सिरीमाला को 4-6, 6-4, 7-6 (3) से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- NZ vs IND: ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय गेंदबाजों को दी बड़ी सलाह, बोले- धैर्य बनाए रखें

देव वी. जाविया ने चिराग दुहान को हराया
लड़कों के फाइनल वर्ग में टॉप सीड गुजरात के जाविया ने चिराग दुहान को 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीता. जाविया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सभी तीनों मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया. टूर्नामेंट के अंतिम दिन यहां मौजूद रहीं चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फ्रांस की मैरी पियर्स ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की.

ये भी पढ़ें- 5 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस से लिया संन्यास

पेरिस दौरा करेंगे विजेता खिलाड़ी
ये विजेता खिलाड़ी अब मई 2020 में फ्रांस में होने वाले रोलां गैरो जूनियर मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पेरिस का दौरा करेंगे, जहां ये मेक्सिको, ब्राजील और चीन के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला खेलेंगे. इनमें से विजेता खिलाड़ी को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा.

Source : IANS

Sports News Tennis tennis news roland garros roland garros junior
Advertisment