डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया।

सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय की जीत

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायना ने यह मैच 22-20, 21-13 से जीता। 

Advertisment

सायना को जीत हासिल करने में 42 मिनट लगे। क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। 

सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटे 51 मिनट चला।

दिन का सबके चौंकाने वाला परिणाम भारत के एचएस प्रणॉय ने दिया। प्रणॉय ने सातवें वरीय मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई को 21-17, 11-21, 21-19 से हराया। ली पर प्रणॉय की यह दूसरी जीत है।

यह भी पढ़ें: हीरो हॉकी एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 6-2 से हराया

Source : IANS

Saina Nehwal Denmark Open HS Prannoy Kidambi Srikanth
Advertisment