मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
एयर इंडिया विमान हादसा : जांच रिपोर्ट लीक होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री को लिखा पत्र
बालासोर : ओडिशा सरकार ने आंतरिक शिकायत समितियों के कामकाज की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट
बंगाल में बदली भाजपा की रणनीति, अंतरिक्ष से वापसी की ओर शुभांशु, जानें दस बड़े अपडेट
आपातकाल का काला अध्‍याय जनता के सामने तथ्‍यों के साथ लाना जरूरी : हर्ष मल्होत्रा
Jalandhar News: लड़ाई सुलझाने के चक्कर में खूनी संघर्ष, युवक की तेजधार हथियार से ली जान, दो गंभीर
Sawan Ka Pehla Somwar 2025: उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन को उमड़ी भारी भड़ी
Uttarakhand: सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 3500 करोड रुपए की मांगी वित्तीय सहायता
लोकसभा के डिजिटल परिवर्तन और नवाचार पहल पर हुई चर्चा

डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया।

सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय की जीत

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायना ने यह मैच 22-20, 21-13 से जीता। 

Advertisment

सायना को जीत हासिल करने में 42 मिनट लगे। क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। 

सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटे 51 मिनट चला।

दिन का सबके चौंकाने वाला परिणाम भारत के एचएस प्रणॉय ने दिया। प्रणॉय ने सातवें वरीय मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई को 21-17, 11-21, 21-19 से हराया। ली पर प्रणॉय की यह दूसरी जीत है।

यह भी पढ़ें: हीरो हॉकी एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 6-2 से हराया

Source : IANS

HS Prannoy Kidambi Srikanth Saina Nehwal Denmark Open
      
Advertisment