डेनमार्क ओपन: सायना नेहवाल की चुनौती क्वॉर्टर फाइनल में खत्म, जापानी खिलाड़ी ने हराया

पहले दौर में स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन को मात देने वाली सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को 42 मिनट में हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
डेनमार्क ओपन: सायना नेहवाल की चुनौती क्वॉर्टर फाइनल में खत्म, जापानी खिलाड़ी ने हराया

सायना नेहवाल (फाइल फोटो)

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सायना को पांचवी वरीयता वाली जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची ने सीधे सेटों में हराया। अकाने ने सायना को 21-10, 21-13 से मात दी।

Advertisment

अकाने मैच के शुरू से ही सायना पर हावी दिखीं। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि जापान की बैडमिंटन खिलाड़ी यामागुची ने केवल 29 मिनट के भीतर 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को हराया।

सायना की हार के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इस हार के साथ ही सायना दूसरी बार टूनार्मेंट में खिताबी जीत हासिल करने चूक गईं। उन्होंने 2012 में खिताबी जीत हासिल की थी।

सायना और यामागुची का सामना अब तक दो बार एक-दूसरे हो चुका है। चीन ओपन में सायना और मलेशिया ओपन में यामागुची ने जीत हासिल की थी, जिससे दोनों के बीच मुकाबलों का स्कोर 1-1 से बराबर था। इस टूनार्मेंट में जीत के साथ यामागुची ने 2-1 से बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग में आजीवन बैन झेल रहे श्रीसंत ने कहा- दूसरे देश के लिए खेलूंगा, बीसीसीआई की झिड़की- हवा में कर रहे हैं बातें

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal Akane Yamaguchi denmark open 2017
      
Advertisment