logo-image

WATCH: पहलवान सुशील कुमार और उनके सर्मथकों के खिलाफ FIR, नवीन राणा ने की थी शिकायत

दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शुक्रवार को ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और परवीण राणा के समर्थकों के बीच हाथापाई देखने को मिला।

Updated on: 30 Dec 2017, 01:08 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शुक्रवार को ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और परवीण राणा के समर्थकों के बीच हाथापाई देखने को मिला। 

दोनों पहलवानों के समर्थकों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात घूंसे चलाए जिससे एक बार स्टेडियम में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि अब तक भिडंत के कारण का पता नहीं चल सका है।

इस पर घटना प्रतिक्रिया देते हुए सुशील कुमार ने कहा, 'आज जो भी स्टेडियम में हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं इसकी निंदा करता हूं। खेल में इस तरह की किसी भी चीज का कोई स्थान नहीं है।'

दरअसल यह पूरा वाकया अगले साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के क्वालिफिकेशन राउंड के बाद हुआ है।

तीन साल बाद मैट पर वापसी कर रहे सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम की केटेगरी में परवीण राणा और जितेंद्र कुमार को मात देकर कॉमनवेल्थ खेलों के लिए क्वालिफाइ कर लिया।

इसके बाद दोनों रेसलर्स के कमर्थकों के बीच मारपीट की शुरुआत हो गई जो इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है।

और पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' को हुए 25 साल, अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बहाया था 'खून'