Advertisment

DAVIS CUP : भारत-पाक मुकाबले पर खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने कही बड़ी बात

पाकिस्‍तान के इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू का बयान सामने आया है. खेल मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि डेवस कप अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस फेडरेशन की ओर से कराया जाता है, जिसमें कई देश भाग लेते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
DAVIS CUP : भारत-पाक मुकाबले पर खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने कही बड़ी बात
Advertisment

पाकिस्‍तान के इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू का बयान सामने आया है. खेल मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि डेवस कप अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस फेडरेशन की ओर से कराया जाता है, जिसमें कई देश भाग लेते हैं. ये द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं है, जिस पर हम फैसला ले सकें. हमें अगर हमें इसमें भाग लेना है तो अंतरराष्‍ट्रीय मानकों का पालन करना ही पड़ेगा. 

खास बात यह है कि खेल मंत्री का यह बयान उस वक्‍त आया है जब ऑल इंडिया टेनिस ऑर्गेनाइजेशन (AITA) ने मांग की थी कि डेविस कप का आयोजन इस्लामाबाद के स्‍थान पर किसी तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए. AITA के महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने हाल ही में कहा था कि जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के हालिया फैसले को लेकर दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद हम इस्लामाबाद में सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं है. उन्होंने कहा था कि हम अपनी मांगों को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस फेडरेशन (ITF) जाएंगे. चटर्जी ने कहा था कि अगर हमारी चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया गया और किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार आईटीएफ होगा.

यह भी पढ़ें ः VIDEO :फिर वापस आया चहल टीवी, कप्‍तान विराट कोहली बोले 60 रन बनाने के बाद थक गए थे

उधर, पाकिस्‍तान इस्‍लामाबाद में ही प्रतियोगिता कराने पर अड़ा हुआ है. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (PTF) ने मुकाबले किसी अन्‍य स्‍थान पर स्‍थानांतरित करने की किसी भी तरह की संभावना से साफ इन्‍कार किया है. PTF प्रमुख सलीम सैफुल्लाह ने पीटीआई को बताया कि महासंघ मुकाबले की मेजबानी इस्लामाबाद खेल परिसर में कराने के लिए तैयारी कर रहा है. सैफुल्लाह ने कहा कि हम मुकाबले की मेजबानी 14-15 सितंबर को करने के अपने शुरुआती कार्यक्रम पर टिके हैं और मुझे भारतीय टीम के इस्लामाबाद में असुरक्षित महसूस करने का कोई कारण नजर नहीं आता. सैफुल्लाह ने कहा कहा कि वे चार दिन के लिए इस्लामाबाद में रहेंगे जो पूरी तरह सुरक्षित शहर है. हमने उनके होटल और आयोजन स्थल पर शीर्ष स्तर के सुरक्षा इंतजाम किए हैं तो उनके इस्लामाबाद में खेलने में क्या समस्या है. अगर वे चाहते हैं तो हम मैच में दर्शकों को भी नहीं बुलाएंगे. प्रतियोगिता में भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद में 14-15 सितंबर को होने हैं.

यह भी पढ़ें ः IND vs WI : कप्‍तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

गौरतलब है कि जम्‍मू- कश्‍मीर में धारा 370 के हटाने के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच संबंध तल्‍ख हो गए हैं. राजनीति स्‍तर पर तो ताल्‍लुकात गड़बड़ हैं ही, अब खेल पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. डेविस कप के तहत पाकिस्‍तान में होने वाले मैच खटाई में पड़ गए हैं. इससे पहले ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) से डेविस कप के मैच कहीं और कराने पर विचार करने का आग्रह किया था. भारतीय टेनिस टीम 1964 के बाद से पाकिस्‍तान के दौरे पर नहीं गई है, इतने लंबे अर्से बाद इस बार डेविस कप के मैच में पाकिस्‍तान में भारत होने वाले हैं.

Source : एएनआई

India Pakistan Tension India Devis Cup India-Pak Relation india vs pakistan davis cup Union Minister Kiran Rijiju
Advertisment
Advertisment
Advertisment