डेविस कप: वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा से भारत का मुकाबला, युकी भांबरी और रामकुमार पर निगाहें

यह लगातार चौथी बार होगा जब भारतीय टीम डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी। भारतीय टीम को कनाडा से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

यह लगातार चौथी बार होगा जब भारतीय टीम डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी। भारतीय टीम को कनाडा से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
डेविस कप: वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा से भारत का मुकाबला, युकी भांबरी और रामकुमार पर निगाहें

युकी भांबरी (फाइल फोटो)

डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में गुरुवार से भारत और कनाडा के बीच मुकाबले शुरू होंगे। भारत की उम्मीदें एकल मुकाबलों में युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन पर टिकी होंगी।

Advertisment

यह लगातार चौथी बार होगा जब भारतीय टीम डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी।

भारतीय टीम को कनाडा से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है जिसके पास विश्व के 51वें वरीयता वाले शापोवालोव और वासेक पोसपिसिल जैसे खिलाड़ी हैं।

शापोवालोव वर्ल्ड टेनिस में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने मोंटरियल मास्टर्स में राफेल नडाल को हराया था। इसके बाद वह यूएस ओपन के चौथे दौरे में पहुंचकर सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने थे।

यह भी पढ़ें: सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर

पिछले कुछ महीनों में 18 साल के शापोवालोव ने जुआन मार्टिन डेल पोट्रो और जो विल्फ्रेड सोंगा को भी हराकर सभी को चौंकाया है।

दूसरी ओर, भारत की उम्मीद युकी और रामकुमार पर टिकी हैं। चोट से उबरकर आ रहे युकी वर्ल्ड रैंकिंग में 157वें जबकि रामकुमार 151वें पायदान पर हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन किए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु, समीर क्वॉर्टर फाइनल में, कश्यप बाहर

Source : News Nation Bureau

Canada Tennis Davis Cup India vs Canada
      
Advertisment