/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/17/12-RohanBopanna.jpg)
रोहना बोपन्ना (फाइल फोटो)
रोहन बोपन्ना और पूरव राजा के युगल मुकाबले में हार के साथ ही डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा ने भारत पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस हार के साथ वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में भारत की उम्मीदों को करारा झटका भी लगा है।
बोपन्ना और राजा को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल के खिलाफ 2 घंटे 52 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 5-7, 7-5, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
अब यहां से भारत को एलिट-16 देशों के के वर्ल्ड ग्रुप में क्वॉलीफाई करने के लिए दोनों रिवर्स सिंगल्स मैच जीतने होंगे।
🇨🇦 @danielnestor and @VasekPospisil earn a 75 75 57 63 win over 🇮🇳 Bopanna and Raja! pic.twitter.com/dFUGr03Ryx
— Davis Cup (@DavisCup) September 16, 2017
इससे पहले शनिवार को युकी भांबरी को डेनिस शापोवालोव से पांच घंट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से भारत ने वह बढ़त गंवा दी थी जिसे चेन्नई के रामकुमार रामानाथन ने ब्रेडेन स्नूर को हराकर दिलाई थी।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, BCCI पर सहवाग का बयान मूर्खतापूर्ण
Source : News Nation Bureau