पूर्व विश्व चैम्पियन और फर्राटा धावक टायसन गे की बेटी की अमेरिका के केंटकी राज्य में फ़ायरिंग में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक एक रेस्त्रां की कार पार्किंग में दो गाड़ियों में सवार लोगों के बीच फ़ायरिंग में टायसन की बेटी ट्रिनिटी गे की गर्दन में गोली लग गई। लेक्सिंगटन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
लेक्जिंगटन पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुबह चार बजे के करीब यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी के पास एक रेस्टोरेंट की पार्किंग में प्रत्यक्षदर्शियों ने दो गाड़ियों के बीच में गोली चलने की आवाज सुनी। पुलिस को तत्काल सूचित करने पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एक गाड़ी को पकड़ लिया और दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार ट्रिनिटी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गे के एजेंट मार्क वेटमोर ने भी इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि जांचकर्ताओं का मानना है कि आरोपी दवोंता मिडिलब्रूक्स उस समय इलाके में था और उसने गोलियां चलाई।
Source : News Nation Bureau