फर्राटा चैम्पियन टायसन की बेटी की गोली लगने से मौत

पूर्व विश्व चैम्पियन फर्राटा धावक टायसन गे की बेटी की अमेरिका के केंटकी राज्य में फ़ायरिंग में मौत हो गई है।

पूर्व विश्व चैम्पियन फर्राटा धावक टायसन गे की बेटी की अमेरिका के केंटकी राज्य में फ़ायरिंग में मौत हो गई है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
फर्राटा चैम्पियन टायसन  की बेटी की गोली लगने से मौत

पूर्व विश्व चैम्पियन और फर्राटा धावक टायसन गे की बेटी की अमेरिका के केंटकी राज्य में फ़ायरिंग में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक एक रेस्त्रां की कार पार्किंग में दो गाड़ियों में सवार लोगों के बीच फ़ायरिंग में टायसन की बेटी ट्रिनिटी गे की गर्दन में गोली लग गई। लेक्सिंगटन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisment

लेक्जिंगटन पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुबह चार बजे के करीब यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी के पास एक रेस्‍टोरेंट की पार्किंग में प्रत्‍यक्षदर्शियों ने दो गाड़ियों के बीच में गोली चलने की आवाज सुनी। पुलिस को तत्‍काल सूचित करने पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एक गाड़ी को पकड़ लिया और दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार ट्रिनिटी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गे के एजेंट मार्क वेटमोर ने भी इसकी पुष्टि की है।

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि जांचकर्ताओं का मानना है कि आरोपी दवोंता मिडिलब्रूक्स उस समय इलाके में था और उसने गोलियां चलाई।

Source : News Nation Bureau

tyson gay trinity Gay
      
Advertisment