CWG 2018: ये रही 9 सदस्यों वाली भारतीय टेनिस टीम, सौम्यजीत घोष बाहर

भारतीय टेबल टेनिस के 9 बेहतरीन खिलाड़ियों का दल ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। कॉमनवेल्थ खेल में 9 मेडल जीतने वाले अनुभवी अचिंत शरत कमल के नेतृत्व में भारतीय टेबल टेनिस गोल्ड कोस्ट रवाना हुई है।

भारतीय टेबल टेनिस के 9 बेहतरीन खिलाड़ियों का दल ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। कॉमनवेल्थ खेल में 9 मेडल जीतने वाले अनुभवी अचिंत शरत कमल के नेतृत्व में भारतीय टेबल टेनिस गोल्ड कोस्ट रवाना हुई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: ये रही 9 सदस्यों वाली भारतीय टेनिस टीम, सौम्यजीत घोष बाहर

अचिंत शरत कमल (फाइल फोटो)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 4 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम ने भी कमर कस ली है।

Advertisment

भारतीय टेबल टेनिस के 9 बेहतरीन खिलाड़ियों का दल ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। कॉमनवेल्थ खेल में 9 मेडल जीतने वाले अनुभवी अचिंत शरत कमल के नेतृत्व में भारतीय टेबल टेनिस गोल्ड कोस्ट रवाना हुई है।

भारतीय महिला टीम की कोच सौम्यदीप रॉय हैं तो वहीं पुरुषो की टीम को मासिमो कोस्टांतिनी कोचिंग देंगी।

टीम के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि 9 सदस्यों की टीम में सौम्यजीत घोष को शामिल नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने सौम्यजीत घोष को अस्थायी रूप से निलंबित किया है। उन पर एक युवती द्वारा बलात्कार के आरोप लगाया गया हैं।सौम्यजीत पर आईपीसी की धाराओं के तहत बलात्कार, अपराधिक षडयंत्र, महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने और धोखेबाजी के आरोप लगाए गए हैं।

आइए एक नज़र डालते हैं भारतीय टेबल टेनिस टीम पर..

पुरुष: अचंत शरत कमल, जी. साथियान, ए. अमालराज, हरमीत देसाई

महिला: मणिका बत्रा, मौउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहस्त्रबुद्धे, सुतिर्था मुखर्जी

पिछली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में टेनिस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और मेडल जीत कर आएगी।

Source : News Nation Bureau

cwg 2018 tabel tenis team
      
Advertisment