क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड, शानदार तरीके से हुआ साल 2019 का समापन

34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया. रोनाल्डो ने लिखा कि ग्लोब सॉकर अवार्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं.

34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया. रोनाल्डो ने लिखा कि ग्लोब सॉकर अवार्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड, शानदार तरीके से हुआ साल 2019 का समापन

पुरस्कार जीतने के बाद अपने परिवार के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो( Photo Credit : https://twitter.com/Cristiano)

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2019 का समापन दुबई ग्लोब सॉकर अवार्ड्स में वेस्ट मेन प्लेअर अवार्ड के साथ किया. रोनाल्डो को इस साल बालोन डी ओर पुरस्कार नहीं मिल सकता था. वह लियोनेल मेसी से पीछे रहे थे. मेसी ने यह पुरस्कार रिकार्ड छठी बार जीता था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Viral Photos: रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के पहले जन्मदिन पर शेयर की यादगार तस्वीरें

34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया. रोनाल्डो ने लिखा, "ग्लोब सॉकर अवार्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं. यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है और मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दुबई. फिर जल्द मिलेंगे."

Source : IANS

Sports News Football News Football Soccer Soccer News Dubai Globe Soccer Awards Cristiano Ronaldo: Dubai
Advertisment