रोनाल्डो ने चौथी बार जीता 'बैलन डी ओर' का खिताब

रोनाल्डो का यह साल काफी शानदार रहा है। स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड की ओर से खेलते हुए उन्होंने इस साल चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
रोनाल्डो ने चौथी बार जीता 'बैलन डी ओर' का खिताब

मेसी से आगे रोनाल्डो (Getty Image)

रियल मेड्रिड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार 'बैलन डी ओर' का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोनाल्डो इससे पहले 2008, 2013 और 2014 में यह खिताब जीत चुके हैं।

Advertisment

इस खिताब की दौड़ में रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के एंटोइन ग्रिजमैन को पछाड़ा।

रोनाल्डो का यह साल काफी शानदार रहा है। स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड की ओर से खेलते हुए उन्होंने इस साल चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम किया। इसके छह सप्ताह बाद उन्होंने अपने देश पुर्तगाल के लिए कप्तानी करते हुए पहली बार यूरो कप का खिताब दिलाया।

यह भी पढ़ें: ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश, 25 शव बरामद (वीडियो)

बैलन डी ओर फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक है। यह खिताब फीफा और फ्रांस के फुटबॉल संघ की ओर से साल के सबसे दमदार फुटबॉल प्लेयर को दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1956 में फ्रांस के फुटबॉल संघ की ओर हुई थी। बाद में 1991 में फीफा ने खुद को इससे जोड़ा। मेसी ने इसे सबसे ज्यादा पांच बार जीता है।

Source : News Nation Bureau

euro-2016 Real Madrid ballon d or Cristiano Ronaldo:
      
Advertisment