/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/24/79-GettyImages-630185276.jpg)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
गृहयुद्ध की मार झेल रहे सीरिया के बच्चों को पुर्तगाल फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 'सच्चा हीरो' बताया। सामाजिक संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' के ब्रांड एम्बेसडर रोनाल्डो ने सीरिया के बच्चों के लिए एक मार्मिक संदेश पोस्ट कर उम्मीद ना छोड़ने की अपील की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रोनाल्डो ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा है, 'हैलो, यह सीरिया के बच्चों के लिए है। हम जानते हैं कि आप काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैं बेशक बेहद मशहूर खिलाड़ी हूं लेकिन सच्चे हीरो तो आप हैं। उम्मीद न छोड़ना।'
उन्होंने कहा, 'पूरा विश्व आपके साथ है। हम आपके बारे में सोचते हैं। मैं आपके साथ हूं।'
A message of hope to the children affected by the conflict in Syria. @SavetheChildrenpic.twitter.com/Zsdvu2nuXd
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 23, 2016
'सेव द चिल्ड्रन' संस्था ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि उसकी दान देने की मुहिम ने कई परिवारों को कपड़े, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद की है।
सीरिया में चार साल से उसके सबसे बड़े शहर अलेप्पो को लेकर युद्ध चल रहा है। 2012 से चल रहे इस युद्ध में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं और कई लोग लापता हो गए हैं।