/newsnation/media/media_files/2025/04/30/tFToWabIxYhainXTSgDY.jpg)
cricket-retained-asian-games-in-japan so cricket and Martial arts both formally approved Photograph: (social media)
Asian Games 2026: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. एशियन गेम्स में क्रिकेट को रिटेन कर बरकरार रखा गया है. एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि जापान में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले 2026 आइची-नागोया एशियाई खेलों के कार्यक्रम में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा.
बैठक में लिया गया फैसला
खेलों में क्रिकेट को बरकरार रखने का यह निर्णय OCA और आइची-नागोया एशियाई खेल आयोजन समिति (AINAGOC) के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक के दौरान किया गया था. इस फैसले को लेकर OCA ने कहा, "क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल करने का फैसला सोमवार 28 अप्रैल को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी निदेशक मंडल की 41वीं बैठक में हुआ, जब क्रिकेट और मिश्रित मार्शल आर्ट दोनों को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई."
🚨 Cricket returns in Asian Games 2026, Japan
— The Khel India (@TheKhelIndia) April 29, 2025
- Men's & Women's T20 format will be played pic.twitter.com/oVq06o6Ime
एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल करने की खास है वजह
एशियन गेम्स में क्रिकेट और मार्शल आर्ट को शामिल तो कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उनके मैचों की संख्या और स्थान अभी तय होना बाकी है. ओसीए ने कहा, "क्रिकेट का आयोजन स्थल आइची प्रीफेक्चर में होगा, लेकिन फिलहाल वेन्यू को लेकर सटीक जानकारी नहीं है. रुचि अधिक होगी. हमने क्रिकेट को शामिल करने का फैसला ना केवल साउथ एशिया में इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए लिया है बल्कि ये फैसला इसकी मुख्य वजह टी20 फॉर्मट को 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाएगा. ये पेरिस में 1900 के बाद से ओलंपिक में क्रिकेट की पहली उपस्थिति होगी, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने दो-टीम टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस को 158 रनों से हराया था."
चौथी बार खेला जाएगा क्रिकेट
दुनियाभर में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब चौथी बार क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल किया जा रहा है. इससे पहले 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट खेला और फिर 2014 में इंचियोन में शामिल किया गया था. लेकिन तब इन खेलों को इंटरनेशनल दर्जा नहीं दिया गया था. हालांकि, जब 2023 में हांग्जो में होने वाले एशियाई खेलों में इस खेल की वापसी हुई और अब 2026 में एक बार फिर चौके-छक्के लगते दिखेंगे.
बताते चलें, एशियन गेम्स में 41 खेलों में क्रिकेट भी शामिल होगा, जिसमें ओसीए की 45 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 15,000 एथलीट्स और ऑफिशियल्स के भाग लेने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह नहीं इस विदेशी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट