क्रिकेट : भारत-पाक विश्व कप मैच के टिकट के लिए 4 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन

स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता महज 25 हजार है, भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में होने वाले मैच के टिकटों की मांग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच और लार्ड्स में होने वाले फाइनल से भी अधिक है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
क्रिकेट : भारत-पाक विश्व कप मैच के टिकट के लिए 4 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन

क्रिकेट मैच (फाइल फोटो)

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप में होने वाले मैच के बहिष्कार की मांग के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले इस मैच का जलवा प्रशंसकों के बीच बरकरार है. ओल्ड ट्रैफर्ड में (25,000) दर्शकों की क्षमता के बावजूद टिकटों के लिए (4 लाख) 4,00000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है. हरभजन सिंह जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ राउंड रोबिन मुकाबले के बहिष्कार की मांग की है. जबकि चेतन चौहान जैसे अनुभवी चाहते हैं कि भारत पूरे टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी देकर आईसीसी पर दबाव बनाए. आईसीसी विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने लंदन में प्रचार कार्यक्रम के दौरान बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में होने वाले मैच के टिकटों की मांग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच और लार्ड्स में होने वाले फाइनल से भी अधिक है.

Advertisment

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एलवर्थी के हवाले से कहा, ‘इस मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) के टिकटों के आवेदकों की संख्या 4 लाख से अधिक है जो काफी बड़ी संख्या है. स्टेडियम में सिर्फ 25 हजार (25,000) ही दर्शक आ सकते हैं. इसलिए काफी लोग निराश होंगे.’ एलवर्थी ने बताया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 2 लाख 30 हजार (2,30,000) से 2 लाख 40 हजार (2,40,000) लोगों ने आवेदन किया है. जबकि फाइनल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 2 लाख 60 हजार (2,60,000) से 2 लाख 70 हजार (2,70,000) के बीच है. 

Source : PTI

Cricket India Pakistan cricket match Manchester India Pakistan Match England World cup 2019
      
Advertisment