/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/31/6c337e0b9b8a8dd5bae757402bd782a3-18.jpg)
नीरज चोपड़ा( Photo Credit : IANS)
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और हरियाणा राज्य राहत कोष में तीन लाख रुपये का दान दिया है. नीरज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने पीएम राहत कोष में दो लाख और हरियाणा कोविड राहत कोष में एक लाख रुपये का दान दिया है. मुझे उम्मीद है कि हम अपनी क्षमता अनुसार इस समय कोविड-19 से देश की लड़ाई में मदद करेंगे."
ये भी पढ़ें- क्रिकेट पर लंबे समय तक चलेगा कोरोना वायरस का कहर, ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे पर लटकी तलवार
तुर्की से लौटने के बाद आइसोलेशन में हैं नीरज
तुर्की से लौटने के बाद नीरज इस समय पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्था में आइसोलेशन में अलग रह रहे हैं. नीरज को ओलंपिक में पदक का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. नीरज ने इसे स्थगित किए जाने के फैसले की सराहना की थी.
क्रिकेट पर लंबे समय तक चलेगा कोरोना वायरस का कहर, ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे पर लटकी तलवार
Source : IANS