भ्रष्टाचार जांच के कारण शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को बांग्लादेश से बाहर जाने से रोका

आयोग के प्रवक्ता प्रणब कुमार भट्टाचार्जी ने संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सुनिश्चित करें कि वह देश छोड़कर नहीं जाये.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
भ्रष्टाचार जांच के कारण शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को बांग्लादेश से बाहर जाने से रोका

महबूबुल अनम( Photo Credit : https://twitter.com)

बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को देश से बाहर जाने से रोक दिया है क्योंकि उसने खेल की राष्ट्रीय संस्था में जांच तेज कर दी है. प्रवक्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. महबूबुल अनम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के दो सीनियर निदेशकों में से एक हैं जो संदेह के घेरे में हैं. आयोग के प्रवक्ता प्रणब कुमार भट्टाचार्जी ने एएफपी से कहा, ‘‘उनके (अनम) खिलाफ अवैध रूप से धन इकट्ठा करने के लिये से जांच चल रही है.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- डेविस कप : रामकुमार, सुमित की आसान जीत से भारत ने पाक पर 2-0 से बढ़त बनायी

प्रणब ने आगे कहा, ‘‘संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे सुनिश्चित करें कि वह देश छोड़कर नहीं जाये.’’ आयोग ने आव्रजन पुलिस को पत्र लिखा है कि निविदाओं और नियुक्तियों में छेड़छाड़ करने तथा अपने पद का क्रिकेट बोर्ड प्रायोजकों के चयन में अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के लिये अनम जांच के घेरे में हैं.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: टॉम लेथम ने जड़ा टेस्ट करियर का 11वां शतक, न्यूजीलैंड ने पहले दिन बनाए 173-3

इसके अनुसार, ‘‘पता चला है कि यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ देश से भागने की कोशिश कर रहा है. उचित जांच के लिये यह जरूरी है कि उसे विदेश जाने से रोका जाये.’’ हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पूर्व महासचिव और उपाध्यक्ष अनम ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीसीबी की किसी भी टेंडर प्रक्रिया या प्रायोजन में शामिल नहीं हूं. इस तरह के आरोप सच नहीं हैं.’’

Source : Bhasha

Sports News Pranab Kumar Bhattacharjee BCB Cricket News Mahbubul Anam Bangladesh Cricket Board
      
Advertisment