कोरोनावायरस: तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री रद्द

बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट पर 20 से 22 मार्च तक रेस होनी थी जबकि हाल ही में तैयार हनोई सर्किट पर 3-5 से अप्रैल तक पहली बार रेस का आयोजना होना था.

बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट पर 20 से 22 मार्च तक रेस होनी थी जबकि हाल ही में तैयार हनोई सर्किट पर 3-5 से अप्रैल तक पहली बार रेस का आयोजना होना था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
South Korea

कोरोनावायरस( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है. बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट पर 20 से 22 मार्च तक रेस होनी थी जबकि हाल ही में तैयार हनोई सर्किट पर 3-5 से अप्रैल तक पहली बार रेस का आयोजना होना था. अब तक कुल चार ग्रां प्री रद्द किए जा चुके हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर, India vs South Africa सीरीज के बाद अब ये क्रिकेट सीरीज भी स्थगित

5000 से भी ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इनमें से चीन में 3177 और इटली में 1016 मौतें हुई हैं. भारत में 12 मार्च को एक मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.

Source : IANS

corona-virus coronavirus Sports News Grand Prix Bahrain Grand Prix Vietnam Grand Prix
      
Advertisment