/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/06/corona1-93.jpg)
कोरोना वायरस से अभी तक 563 लोगों की मौत हो चुकी है( Photo Credit : https://twitter.com)
कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की दहशत की खबरों का खंडन करते हुए तोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने गुरूवार को कहा कि खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुटो ने कहा कि आयोजकों ने इस बीमारी से निपटने के लिये कार्यबल बनाया है.
ये भी पढ़ें- चोट की वजह से IPL से बाहर हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, श्रीलंका दौरे से भी नाम हटा
मूल रूप से चीन में फैली इस बीमारी से अब तक 563 लोगों की मौत हो चुकी है और 30,000 से अधिक संक्रमित हैं. मुटो ने कहा, ‘‘ओलंपिक तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें संयमित रहने की जरूरत है. दहशत पैदा करने से बचना होगा. ओलंपिक को इससे कोई खतरा नहीं है. वायरस से ज्यादा तेजी से डर फैल रहा है.’’
Source : Bhasha