कोरोना वायरस की वजह से स्पेन के दो खेल पत्रकारों की मौत

जोस रेडियो नेशनल डे स्पेन (आरएनई) के लिए काम करते थे तो वहीं थॉमस मोटरप्वाइंट नेटवर्क एडिटर्स के महानिदेशक थे.

जोस रेडियो नेशनल डे स्पेन (आरएनई) के लिए काम करते थे तो वहीं थॉमस मोटरप्वाइंट नेटवर्क एडिटर्स के महानिदेशक थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
coronavirus

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : https://twitter.com)

कोरोनावायरस के कारण स्पेन में दो खेल पत्रकारों की मौत हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय खेल पत्रकार संघ (एआईपीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक 59 साल के जोस मारिया कैनडेला और 78 साल के थॉमस डिएज वाल्डेस की गुरुवार को इस भयंकर बीमारी के कारण मौत हो गई. जोस रेडियो नेशनल डे स्पेन (आरएनई) के लिए काम करते थे तो वहीं थॉमस मोटरप्वाइंट नेटवर्क एडिटर्स के महानिदेशक थे. वह साथ ही 30 साल तक स्पेन के अखबार एएस के रिपोर्टर भी थे.

ये भी पढ़ें- एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने पीके बनर्जी के निधन पर जताया शोक

Advertisment

घर में अकेले मृत पाए गए जोस मारिया
आरएनई ने बताया है कि जोस का निधन कोरोनावायरस के कारण हुआ है. वह अपने घर में अकेले मृत पाए गए. जोस के दोस्त और एआईपीएस के सदस्य प्रिटो ने कहा कि उनका आज यानि शुक्रवार को जांच होनी थी लेकिन इससे पहले ही वो खत्म हो गए. उन्होंने कहा, "वह कमजोर महसूस कर रहे थे, लेकिन उनकी जांच आज (शुक्रवार) को होनी थी. वो यहां स्पेन में जांच नहीं कर रहे हैं. उनके भाई ने आखिरी बार उनसे बात की थी."

Source : IANS

Sports News corona-virus spanish journalist coronavirus sports journalist
Advertisment