logo-image

कोरोना वायरस की भेंट चढ़ा एक और कॉन्टेस्ट, जापान सूमो प्रतियोगिता रद्द

यह फैसला प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उस घोषणा के बाद लिया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश में मई के आखिर तक आपातकाल रहेगा.

Updated on: 04 May 2020, 06:36 PM

टोक्यो:

जापान के सूमो संघ ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश में लागू आपातकाल को देखते हुए उसने अगली सूमो प्रतियोगिता को रद्द कर दिया है जबकि उसके बाद होने वाले मुकाबलों का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा. सूमो का अगला टूर्नामेंट दो सप्ताह तक टलने के बाद 24 मई से होना था लेकिन सूमो संघ के अध्यक्ष हकाकू ने बताया कि प्रशंसकों की सुरक्षा और स्वास्थ के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 30 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाएंगे विराट कोहली, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फिर बढ़ाए कदम

यह फैसला प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उस घोषणा के बाद लिया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश में मई के आखिर तक आपातकाल रहेगा. जापान में इस पारंपरिक खेल के साल में छह आयोजन होते हैं और (सूमो) संघ ने कहा कि वह जुलाई में बंद स्टेडियमों में मुकाबले करवाने की कोशिश करेगा.