भारत की हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप के 10m एयर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने जीतू राय के साथ शूटिंग वर्ल्डकप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
हिना ने आॉस्ट्रेलिया की एलिना गैलिबॉविच को फाइनल में हराया है। हिना सिद्धू ने ऑस्ट्रेलिया की ऐलेना गालीबॉविच को हराकर 240.8 अंक की बढ़त बनाई, जिन्होंने 238.2अंक बनाकर रजत पदक हासिल किया।
भारत के दीपक कुमार को 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।