logo-image

कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप: गगन नारंग ने सिल्वर तो सुरेश ने ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारत की अनुराज सिंह भी ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रही हैं। इससे पहले भारत ने बुधवार को पांच मेडल अपने नाम किए थे।

Updated on: 02 Nov 2017, 12:36 PM

नई दिल्ली:

लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले गगन नारंग ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जारी कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप के पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है।

वहीं, भारत के ही स्वप्निल सुरेश कुशाले ने इसी प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया के डेन सैंपसन ने गोल्ड पर निशाना लगाया। महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारत की अनुराज सिंह भी ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रही हैं।

इससे पहले भारत ने बुधवार को पांच मेडल अपने नाम किए थे, जिनमें दो गोल्ड हैं। भारत को पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल हुए थे।

युवा निशानेबाज शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हमवतन ओमकार सिंह और जीतू राय को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें: एशिया कप: गुरजीत कौर की 'हैट्रिक', कजाकिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में