कॉमनवेल्थ शूटिंग: प्रकाश, अमनप्रीत, जीतू ने भारत की झोली में डाले तीन और पदक

इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी कमाल किया था। इस स्पर्धा में शहजार रिजवी ने गोल्ड, ओमकार सिंह ने सिल्वर जबकि जीतू राय ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कॉमनवेल्थ शूटिंग: प्रकाश, अमनप्रीत, जीतू ने भारत की झोली में डाले तीन और पदक

जीतू राय (फाइल फोटो)

भारत के प्रकाश नंजप्पा, अमनप्रीत सिंह और जीतू राय ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जारी कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीत लिए हैं।

Advertisment

इन तीनों निशानेबाजों ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मेडल जीते। प्रकाश ने 222.4 अंकों के साथ गोल्ड जबकि अमनप्रीत और जीतू ने क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।

इससे पहले गुरुवार को लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले गगन नारंग ने रजत पदक जीता था। वहीं, स्वप्निल सुरेश कुशाले ने भी पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में कांस्य जीता था।

महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल इवेंट में अनुराज सिंह भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं।

इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी कमाल किया था। इस स्पर्धा में शहजार रिजवी ने गोल्ड, ओमकार सिंह ने सिल्वर जबकि जीतू राय ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें: आईएसएल-4 का फाइनल कोलकाता में, कोच्चि में उद्घाटन मैच

Source : News Nation Bureau

Commonwealth Shooting Championship Amanpreet singh Jitu Rai Prakash nanjappa
      
Advertisment