Advertisment

Commonwealth Games 2022: नीरच चोपड़ा करेंगे टीम की अगुवाई, हिमा दास-दुति चंद का भी चयन

चयन समिति ने उम्मीद के अनुसार खिलाड़िय़ों का चयन नहीं किया है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनको टीम में शामिल होना चाहिए था लेकिन वो उनका चयन नहीं किया गया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Neeraj Chopda

Neeraj Chopda ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

एएफआइ (AAFI) ने आज कामनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) के लिए इंडिया (India) की 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम (Athletics Team) की घोषणा की. इस 37 सदस्यों की टीम की अगुवाई ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) करेंगे. एएफआई ने जिन 37 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. उनमें 18 महिला खिलाड़ी हैं. महिला टीम में दिग्गज धाविकाएं शामिल हैं. चयन समिति ने उम्मीद के अनुसार खिलाड़िय़ों का चयन नहीं किया है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनको टीम में शामिल होना चाहिए था लेकिन वो उनका चयन नहीं किया गया है. 

18 महिला खिलाड़ियों में महिला धाविका के तौर पर हिमा दास (Hima Das) और दुती चंद (Dutee Chand) को शामिल किया गया है. दोनों धाविकाओं को चार गुणा 100 मीटर रिले टीम में जगह मिली है. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी चयन किया है. अविनाश साब्ले (Avinash Sable) और पिछले महीने दो बार 100 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने वाली ज्योति याराजी (Jyoti Yaraji) को भी टीम में शामिल किया गया है.  

पुरुष: अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज), नितेंदर रावत (मैराथन), एम श्रीशंकर और मुहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबुबाकर, प्रवीण चित्रावेल और एल्दोसे पाल (त्रिकूद), तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और रोहित यादव (भाला फेंक), संदीप कुमार और अमित खत्री (पैदल चाल), अमोज जैकब, नोह निर्मल टाम, अरोकिया राजीव, मुहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश (चार गुणा 400 मीटर रिले).

यह भी पढ़ें: IND vs SA: चौथे मुकाबले से पहले अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने किया जीत का दावा, कही ये बात

महिला: एस धनलक्ष्मी (100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), ऐश्वर्या बी (लंबी कूद और त्रिकूद) और एंसी सोजन (लंबी कूद), मनप्रीत कौर (गोला फेंक), नवजीत कौर ढिल्लों और सीमा अंतिल पूनिया (चक्का फेंक), अन्नु रानी और शिल्पा रानी (भाला फेंक), मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह (तार गोला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (पैदल चाल), हिमा दास, दुती चंद, श्रावणी नंदा, एमवी जिलाना और एनएस सिमी (चार गुणा 100 मीटर रिले).

Neeraj Chopra Hima Das Commonwealth Games 2022 Olympic gold winner Neeraj Chopra Dutee Chand
Advertisment
Advertisment
Advertisment