हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने खोया आपा, तोड़ डाले रैकेट और दर्शकों पर फेंका जूता

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस की इस घटिया हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस की इस घटिया हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने खोया आपा, तोड़ डाले रैकेट और दर्शकों पर फेंका जूता

निक किर्गियोस

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे राउंड में हार के बाद बौखलाहट में दो रैकेट तोड़ डाले और अपने जूतों को दर्शकों की ओर फेंक दिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-27 किर्गियोस को बुधवार को रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- SL v NZ 2nd Day: न्यूजीलैंड 249 पर ऑलआउट, श्रीलंका का स्कोर 227/7, एजाज ने चटकाए 5 विकेट

तीसरे दौर में खाचानोव का सामना फ्रांस के लुकास पॉइली से होगा. किर्गियोस ने दो सप्ताह पहले ही वाशिंगटन में अपने करियर का छठा एटीपी एकल खिताब जीता था. मैच हारने के बाद किर्गियोस को अपने रैकेट को नीचे मारते हुए देखा गया जबकि कभी-कभी वह आयरलैंड के चेयर अंपायर फर्गस मर्फी को भी अपशब्द बोलते हुए दिखाई दिए, जिनके साथ उनकी बातचीत चल रही थी.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने लद्दाख में फहराया तिरंगा, अब सियाचिन में शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस की इस घटिया हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी निक किर्गियोस की हरकतों की वीडियो वायरल हो रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News tennis news Nick Kyrgios Tennis Player Cincinnati Open Cincinnati Masters
      
Advertisment