टेनिस: अपने करियर में पहली बार सिमोना हालेप से हारीं मारिया शारापोवा

विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपने करियर में पहली बार रूस की स्टार खिलाड़ी और पूर्व नंबर-एक महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मात दी।

विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपने करियर में पहली बार रूस की स्टार खिलाड़ी और पूर्व नंबर-एक महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मात दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टेनिस: अपने करियर में पहली बार सिमोना हालेप से हारीं मारिया शारापोवा

मारिया शारापोवा (फाइल फोटो)

विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपने करियर में पहली बार रूस की स्टार खिलाड़ी और पूर्व नंबर-एक महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मात दी। हालेप ने बुधवार को चीन ओपन में शारापोवा को 6-2, 6-2 से मात देते हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

Advertisment

मीडिया के मुताबिक, वाइल्ड कार्ड धारक शारापोवा रोमानियाई खिलाड़ी की सर्विस से काफी परेशान दिखीं।

मैच के बाद शारापोवा ने कहा, 'वह पूरे मैच में शानदार खेलीं। हमारे बीच हुए पिछले मुकाबलों की अपेक्षा शायद मेरे खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ खेल था। मैं ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाई।'

उन्होंने कहा, 'वह गेंद को लगातार अच्छे से मार रही थीं। ज्यादा गलतियां नहीं कर रही थीं। उनकी सर्विस काफी शानदार थी। उन्होंने सभी चीजें अच्छी कीं।'

क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना पोलैंड की एगनिस्का राडवांस्का और रूस की दारिया कसाटकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

और पढ़ेंः India vs Australia 2017 T20: कौन है शेर कौन सवा शेर, देखिए रिकॉर्ड

Source : News Nation Bureau

halep beat sharapova Simona halep Quarter Final China Open Tennis Tournament Maria Sharapova
Advertisment