जीत के बावजूद फुटबाल विश्व कप में प्रवेश हासिल नहीं कर पाया चीन

चीन की फुटबाल टीम ने विश्व कप क्वालीफायर में कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है। इस जीत के बावजूद भी चीन अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में प्रवेश करने से चूक गया।

चीन की फुटबाल टीम ने विश्व कप क्वालीफायर में कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है। इस जीत के बावजूद भी चीन अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में प्रवेश करने से चूक गया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जीत के बावजूद फुटबाल विश्व कप में प्रवेश हासिल नहीं कर पाया चीन

चीन की फुटबाल टीम ने विश्व कप क्वालीफायर में कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है। इस जीत के बावजूद भी चीन अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में प्रवेश करने से चूक गया।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन को प्लेऑफ में खेलने के लिए कतर के खिलाफ जीत के अलावा साथ-साथ अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना था।

पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में अकरम अफीफ ने 47वें मिनट में गोल कर कतर का खाता खोला।

शियाओ झी ने 74वें मिनट में चीन के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद 84वें मिनट में वु लेई ने दूसरा गोल कर चीन को कतर के खिलाफ 2-1 से जीत दी।

और पढ़ें: गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

ग्रुप-ए में चीन 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। उज्बेकिस्तान और दक्षिण कोरिया तथा सीरिया व ईरान के मैच ड्रा रहे। सीरिया 13 अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और प्लेआफ में खेलने का अधिकार हासिल किया।

इस ग्रुप में ईरान शीर्ष स्थान पर है। ग्रुप से ईरान और दक्षिण कोरिया विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

और पढ़ें: NIA की टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली और श्रीनगर में छापेमारी

Source : IANS

china world cup Football
Advertisment