फुटबॉलः चेल्सी ने वेस्ट ब्रामविक को हराकर जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब

चेल्सी ने शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में वेस्ट ब्रामविक को हराते हुए इस साल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब जीत लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फुटबॉलः चेल्सी ने वेस्ट ब्रामविक को हराकर जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब

चेल्सी टीम

चेल्सी ने शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में वेस्ट ब्रामविक को हराते हुए इस साल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब जीत लिया है। चेल्सी ने ईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज टॉटेमहम हाट्सपर पर 10 अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment

यह बीते तीन सीजन में चेल्सी का दूसरा ईपीएल खिताब है। चेल्सी ने शुक्रवार को 35 मैचों से 84 अंकों के साथ खेलना शुरू किया था और उसे ईपीएल खिताब अपने नाम करने के लिए अंतिम तीन में से एक मैच जीतने की जरूरत थी।

और पढ़ेंः शतरंज टूर्नामेंट में हरिका द्रोणावल्ली और निल्स ग्रैंडेलियस के बीच मैच ड्रा, हरिका पहुंची पांचवें स्थान पर

इस क्रम में चेल्सी ने ब्रामविक को 1-0 से हराते हुए पांचवां लीग खिताब हासिल किया। चेल्सी के लिए मैच का एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी मिकी बेट्सहुआई ने 82वें मिनट में किया।

बीते साल टाटेनहम ने यह खिताब जीतते हुए सबको चौंका दिया था लेकिन इस साल वह खिताब से दूर रह गया। 2015-16 सीजन में चेल्सी ने 10वां स्थान हासिस किया था और उससे पहले 2014-15 सीजन में उसने खिताब जीता था।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

chelsea English Premier League title
      
Advertisment