चैम्पियंस लीग : मेसी, पिक के गोल से नॉकआउट में बार्सिलोना

इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.

इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
चैम्पियंस लीग : मेसी, पिक के गोल से नॉकआउट में बार्सिलोना

प्रतीकात्मक फोटो

दो दिग्गजों लियोनेल मेसी और जेरार्ड पिक की ओर से स्कोर किए गए गोलों के दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में पीएसवी को 2-1 से हराया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात खेले गए इस मैच में जीत हासिल कर बार्सिलोना ने ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-16 दौर में जगह बनाई है. इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इसके कारण दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं और पहला हाफ गोलरहित रहा.

Advertisment

इसके बाद, दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अपने खेल में सुधार किया, जिसके परिणामस्वरूप मेसी ने 61वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला. इसके नौ मिनट बाद ही पिक ने मेसी से मिले पास को गोल में तब्दील करते हुए बार्सिलोना को पीएसवी के खिलाफ 2-0 की बढ़त दे दी.

काफी कोशिशों के बाद पीएसवी को भी गोल करने का अवसर प्राप्त हुआ. 82वें मिनट में लुक डे जोंग ने टीम के लिए गोल कर उसका खाता खोला, लेकिन बार्सिलोना ने उसे दूसरा गोल करने का मौका नहीं दिया और ऐसे में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच के बाद जहां बार्सिलोना ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गया है, वहीं पीएसवी सबसे नीचे चौथे स्थान पर है और ऐसे में उसके चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर में पहुंचने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है.

Source : IANS

Football Champions League Messy
      
Advertisment