New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/17/saisportsauthority-13.jpg)
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) (फोटो: ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) (फोटो: ANI)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के आधिकारिक कार्यालयों पर छापेमारी कर डायरेक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएआई के कुछ अधिकारियों के खिलाफ घूस के आरोपों के बाद सीबीआई ने दिल्ली के लोधी रोड स्थित यह कार्रवाई की है. सीबीआई ने प्राधिकरण के परिवहन विभाग में कथित भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी के दौरान डायरेक्टर के अलावा 3 अधिकारियों और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि 2 महीने पहले रिपोर्ट मिली थी कि संगठन के अंदर कुछ लोगों के द्वारा घूस लिया गया था. शिकायत के बाद एएसआई ने सीबीआई को मामले की जांच के लिए कहा था.
जांच एजेंसी ने SAI के डायरेक्टर एस के शर्मा, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर हरिंदर प्रसाद, सुपरवाइजर ललित जौली और यूडीसी वी के शर्मा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा निजी कॉन्ट्रैक्टर मनदीप आहूजा और उनके कर्मचारी युनूस को गिरफ्तार किया गया है.
आरोप लगा है कि 19 लाख रुपये की बकाया राशि को एसएआई के अधिकारियों ने खत्म (क्लियर) कर दिया जिसके लिए 3 फीसदी रकम की मांग की गई थी.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई मामले में कुछ अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. छापमारी के बारे में पूछने पर SAI की महानिदेशक नीलम कपूर ने समाचार एजेंसी ने कहा, 'एसएआई में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलेरेंस है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेंगे.'
CBI have arrested four Sports Authority of India (SAI) officials including Director SAI and two private persons during an ongoing raid, in connection with alleged corruption in the transport department in the Authority. pic.twitter.com/pugQ6i0a34
— ANI (@ANI) January 17, 2019