Carlos Alcaraz Wimbledon 2024 Prize Money: स्पेन के 21 वर्षीय खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने फाइनल मुकाबले में सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हराकर लगातर दूसरी बार ये खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खिताबी जीत के साथ ही कार्लोस अल्कराज पर पैसों की बारिश हुई. आइए आपको बताते हैं कि विंबलडन 2024 जीतने पर उन्हें प्राइज मनी के रूप में कितने करोड़ रुपये मिले?
कार्लोस अल्कराज को प्राइज मनी में कितने पैसे मिले?
स्पेन ने 21 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने लगातार दूसरी बार विंबलडन 2024 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने फाइनल मैच में दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर ये उपलब्धि हासिल की. क्या आपको मालूम है कि अल्कराज को विंबलडन जीतने पर प्राइज मनी में कितने पैसे मिले?
विंबलडन 2024 के मेन्स सिंगल्स विनर कार्लोस अल्कराज को प्राइज मनी के रूप में 3,427,396 पाउंड (28 करोड़ 35 लाख रुपये) मिले. जबकि रनरअप रहे नोवाक जोकोविच पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्हें 1,400,000 पाउंड (14 करोड़ 70 लाख रुपये) मिलेंगे. बताते चलें, पिछले साल विंबलडन 2023 में जीतने पर अल्कराज को 25 करोड़ रुपये की प्राइज मनी से नवाजा गया था.
जीता रोमांचक मैच?
विंबलडन 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच को शुरुआती 2 सेटों में आसानी से हरा दिया था. पहले 2 सेट को उन्होंने 6-2, 6-2 से अपने नाम किए, लेकिन फिर तीसरे सेट को अपने नाम करने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. तीसरा सेट टाई-ब्रेकर तक चला, जिसमें कार्लोस ने बाजी मारते हुए अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. बताते चलें, कार्लोस ने यूएस ओपन 2022, विंबलडन 2023, फ्रेंच ओपनर 2024 जीते और अब विंबलडन 2024 पर कब्जा किया.
विंबलडन 2024 सिंग्ल्स जीतने वाले प्लेयर्स के लिए प्राइज मनी
विनर: 28 करोड़ 64 लाख रुपये
रनर-अप: 14 करोड़ 70 लाख रुपये
सेमीफाइनल: 7 करोड़ 75 हजार रुपये
क्वार्टर फाइनल: 3 करोड़ 93 लाख 75 हजार रुपये
राउंड- 4: 2 करोड़ 37 लाख 30 हजार रुपये
राउंड-3: 1 करोड़ 50 लाख 15 हजार रुपये
राउंड-2: 97 लाख 65 हजार रुपये
राउंड-1: 63 लाख रुपये
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज खत्म, अब 27 जुलाई से इस टीम के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, नोट कर लें शेड्यूल
Source : Sports Desk