Advertisment

Budget 2024: वित्त मंत्री बजट में खेल मंत्रालय के लिए खोला पिटारा, मिले हजारों करोड़

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 23 जुलाई को वित्तिय वर्ष 2024-2025 का पेश किया. इस बजट में देश में खेल के विकास को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है.

author-image
Publive Team
New Update
Budget 2024 Finance Minister of India Nirmala Sitharaman allocated 3 442 32 crore for sports

Budget 2024: वित्त मंत्री बजट में खेल मंत्रालय के लिए खोला पिटारा( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 23 जुलाई को वित्तिय वर्ष 2024-2025 का पेश किया. इस बजट में देश में खेल के विकास को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने खेल मंत्रालय के लिए 3,442.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं इसमें 'खेलो इंडिया' के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान आवंटित 880 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये अधिक है. बजट में आवंटित राशि राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में खिलाड़ियों की तैयारी में उपयोग में लाई जाएगी. 

खेल मंत्रालय का बजट बढ़ा

खेल मंत्रालय को पिछले वित्तीय वर्ष में 3,396.96 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था. इस बार पिछली बार की तुलना में केवल 45.36 करोड़ रुपये बढ़ाए गए हैं. खेलो इंडिया सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. सरकार ने पिछले कुछ सालों में खेलो इंडिया में भारी निवेश किया है. इस कार्यक्रम के तहत सरकार गांव गांव से  प्रतिभाओं राष्ट्रीय स्तर का मंच देने का काम करती है.

2022-23 में खेलो इंडिया के लिए आवंटन 596.39 करोड़, 2023-24 में 880 करोड़ और 2024-25 में  900 करोड़ कर दिया गया है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बजट भी 795.77 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 822.60 करोड़ रुपये कर दिया गया है. खेलों के बजट में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन उम्मीद है कि खेल मंत्रालय आवंटित बजट को अलग अलग खेलों के विकास में उपयोग करेगी.  

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ओलंपिक दल में शामिल हैं कई खिलाड़ी 

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि खेलों इंडिया केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2018 की शुरुआत के बाद खेलो इंडिया शीतकालीन खेल और 2023 में खेलो इंडिया पैरा खेलों को शुरू करने के साथ 2020 में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की शुरुआत की थी.अब इस प्रोजेक्ट के तहक  पूरे देश में सैकड़ों खेलो इंडिया स्टेट ऑफ एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किए गए हैं. खेलो इंडिया के कई एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें- Women Asia Cup: इस भारतीय के नाम है एशिया कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड

Source : Sports Desk

nirmala-sitharaman budget-2024 sports news in hind Sports Ministry of India Khelo India finance minister of india Nirmala Sitharaman Nirmala Sitharaman allocated 3442.32 crore for sports ministry 900 crore for Khelo india What is for sports in Budget 2024
Advertisment
Advertisment