Advertisment

यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे एंडी मरे, जोकोविच सहित वावरिंका पहले ही ले चुके हैं नाम वापस

इस साल जोकोविच भी अमेरिकी ओपन में नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा वावरिंका, जापान के केई निशिकोरी और कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे एंडी मरे,  जोकोविच सहित वावरिंका पहले ही ले चुके हैं नाम वापस

एंडी मरे (फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और पूर्व नंबर एक एंडी मरे इस बार यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे। न्यू यॉर्क में 28 अगस्त से शुरू हो रहे साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से मरे ने खुद ही नाम वापस ले लिया है।

इस साल सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी अमेरिकी ओपन में नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा स्विस स्टार स्टैन वावरिंका, जापान के केई निशिकोरी और कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है।

मरे ने कहा है कि वह कूल्हे में चोट के कारण इस अग्रणी टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता मरे ने कहा, 'मैं इस टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हूं।'

तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके मरे ने 2012 में अमेरिकी ओपन खिताब जीता था। वह एटीपी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं।

मरे ने विंबलडन के बाद से टेनिस नहीं खेला है। विंबलडन में मरे को अमेरिका के सैम क्वेरी के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी।

यह भी पढ़ें: फ्लॉयड मेवेदर के पंच से मैकग्रेगोर चित, अमेरिकी मुक्केबाज ने दर्ज की लगातार 50वीं जीत

Source : News Nation Bureau

New York Tennis US Open Andy Murray
Advertisment
Advertisment