Advertisment

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगाए गए रेप के आरोप वापस, सबूत के अभाव में लिया गया फैसला

ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार पर उनके देश की ही एक महिला मॉडल नाजिला त्रिनिदादे ने पेरिस के होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगाए गए रेप के आरोप वापस, सबूत के अभाव में लिया गया फैसला

image courtesy- twitter

Advertisment

ब्राजीलियाई की मॉडल ने स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोपों को वापस लेने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभियोक्ता यह बात सुनिश्चित नहीं कर सका कि उस यौन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या हिंसा हुई थी. हालांकि यह सहमति से बनाए गए संबंधों का मामला लगता है.

ये भी पढ़ें- महीनों की परेशानी झेलने के बाद सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, वापसी के लिए करना होगा 4-6 महीने

ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार पर उनके देश की ही एक महिला मॉडल नाजिला त्रिनिदादे ने पेरिस के होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया था. 27 साल के नेमार ने कहा था कि जो कुछ हुआ था वो आम सहमति से हुआ था. इस मामले ने देखते ही देखते पूरी दुनिया में तूल पकड़ लिया था. मॉडल ने कहा था कि नेमार और वे सोशल मीडिया पर मिले थे.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, जोफ्रा आर्चर करेंगे टेस्ट डेब्यू, मोइन अली बाहर

एक अभियोक्ता इस्तेफानिया पाउलिन ने संवाददाताओं से कहा, "यह प्रेमसंबंधी मामला है. जो साबित नहीं हो सका वो यह है कि यौन प्रक्रिया के दौरान हिंसा हुई थी." गौरतलब है कि नेमार फुटबॉल खेलने के साथ-साथ संगीत के भी बड़े शौकीन हैं. उन्होंने कई गाने भी गाए हैं, जो तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- विंग्स पर बादल रखकर हवाई जहाज ने की लैंडिंग, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

साल 2010 में ब्राजील के लिए खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले नेमार अभी तक कुल 97 मैचों में 60 गोल दाग चुके हैं. वहीं क्लब चैंपियनशिप में सैंटोस, बार्सिलोना और अब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले ब्राजील के नेमार जूनियर ने कुल 497 मैचों में 292 गोल किए हैं.

Source : News Nation Bureau

rape case Football Barcelona fc santos neymar rape case brazil neymar junior Brazil Football team Neymar
Advertisment
Advertisment
Advertisment