logo-image

फीफा रैंकिंग में ब्राजील पहले पायदान पर, 21 साल बाद भारत भी पहुंचा टॉप-100 में

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर कयम है। इस टीम ने बीते महीने 2010 के बाद पहली बार वैश्विक रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। अर्जेटीना की टीम दूसरे क्रम पर कायम है, जबकि विश्व कप विजेता जर्मनी तीसरे क्रम पर बरकरार है।

Updated on: 05 May 2017, 01:47 PM

नई दिल्ली:

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर कयम है। इस टीम ने बीते महीने 2010 के बाद पहली बार वैश्विक रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। अर्जेटीना की टीम दूसरे क्रम पर कायम है, जबकि विश्व कप विजेता जर्मनी तीसरे क्रम पर बरकरार है।

चिली चौथे स्थान पर है। कोलम्बिया पांचवें स्थान पर है। स्पेन 10वें स्थान पर है। फ्रांस छठे, बेल्जियम सातवें और पुर्तगाल आठवें स्थान पर है, जबकि स्विट्जरलैंड की टीम 10वें स्थान पर है।

और पढ़ेंः न्यूजीलैंड दौरे के लिए ग्वालियर अकादमी के छह खिलाड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल

आपको बता दें कि पिछले 21 साल में भारतीय टीम टॉप-100 में पहुंची है। इस स्थान पर निकारगुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया जैसी टीमें भी भारत के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं।

इससे पहले भारत फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 100 में 1996 में पहुंचा था। तब फरवरी-1996 में भारतीय टीम 94वें स्थान पर पहुंची थी। फीफा रैंकिंग में भारत की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है।

भारतीय टीम के कोच फिलहाल स्टीफन कोंस्टेंटाइन हैं। भारत अपना अगला अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच सात जून को लेबनान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद टीम को एएफसी एशियन कप क्वालिफाइंग मुकाबले में 13 जून को किर्गिजस्तान के खिलाफ खेलना है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें