बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को आईबा में मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईबा ने कहा एलिट फाउंडेशन का उद्येश्य इस खेल में सुधार करना और इसे विश्व स्तर पर फैलाना है

आईबा ने कहा एलिट फाउंडेशन का उद्येश्य इस खेल में सुधार करना और इसे विश्व स्तर पर फैलाना है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को आईबा में मिली बड़ी जिम्मेदारी

बॉक्सिंग (फाइल फोटो)

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के अध्यक्ष अजय सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें मुक्केबाजी की बेहतरी के लिए बनाए गए एलिट फाउंडेशन (ALEUT FOUNDATION) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीएफआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. आईबा ने कहा कि एलिट फाउंडेशन का उद्येश्य इस खेल में सुधार करना और इसे विश्व स्तर पर फैलाना है. इसलिए मुक्केबाजी (BOXING) को सही दिशा में ले जाने के लिए सिंह का नजरिया काम आएगा. 

Advertisment

आईबा के अध्यक्ष गफुर राहीमोव, उपाध्यक्ष फ्रांस्को फालसिनेली को इसका सदस्य चुना गया है. वहीं अफ्रीकी मुक्केबाजी महासंघ (BFA)के अध्यक्ष टॉम विरगेटस को इसका सचिव नियुक्त किया गया है. सिंह ने एलिट फाउंडेशन का अध्यक्ष चुने जाने पर कहा, ‘एलिट फाउंडेशन का अध्यक्ष चुना जाना, न केवल मेरे लिए बल्कि भारतीय मुक्केबाजी के लिए भी एक गर्व की बात है. हमारी मेहनत को न केवल विश्व स्तर पर सराहा गया है, बल्कि आगामी मुक्केबाजी पॉवरहाउस (POWER HOUSE) के लिए भी हमारी क्षमता को भी मान्यता दी गई है. इस पद के लिए मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं आईबा और सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहूंगा." 

आईबा के अध्यक्ष गफुर ने भी एलिट फाउंडेशन का अध्यक्ष चुने जाने पर सिंह को बधाई दी. 

Source : IANS

INDIA IBA Africa Ajay Singh BFI aleut foundation. Boxing bfa power house iba boxing results
      
Advertisment