ओलंपिक खेल में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह का मुकाबला 5 अगस्त को चीनी बॉक्सर जुल्फिकार माइमाइतली से होगा। इस मुकाबले से पहले विजेंदर आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं।
विजेंदर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, '45 सेकेंड में जल्द से जल्द इस मैच को निपटाने की कोशिश करूंगा। चाइनीज माल ज्यादा देर तक टिकता नहीं।' उनके इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस बाउट में दोनों मुक्केबाज अपने-अपने डब्ल्यूबीओ खिताब दांव पर रखेंगे।
आपको बता दें कि विजेंदर इस समय बाउट के लिए अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। विजेंदर का कहना है कि उनके कोच ली बियर्ड ने उन्हें सलाह दी है कि एक समय में एक बाउट को ही लक्ष्य बनाओ। वर्ल्ड टाइटल पर पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा बाउट की जरूरत है।
इस कड़े मुकाबले का पहला टिकट महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खुद विजेंदर ने दिया है।