मुक्‍केबाज शिव थापा और पूजा रानी ने जीता सोना

मुक्केबाजी की ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में शिव थापा (Shiva Thapa) (63 किग्रा) और पूजा रानी (Pooja Rani) (75 किग्रा) ने गुरुवार को स्वर्ण पदक जीत लिए

मुक्केबाजी की ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में शिव थापा (Shiva Thapa) (63 किग्रा) और पूजा रानी (Pooja Rani) (75 किग्रा) ने गुरुवार को स्वर्ण पदक जीत लिए

author-image
Pankaj Mishra
New Update
मुक्‍केबाज शिव थापा और पूजा रानी ने जीता सोना

शिव थापा( Photo Credit : आईएएनएस)

मुक्केबाजी की ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में शिव थापा (Shiva Thapa) (63 किग्रा) और पूजा रानी (Pooja Rani) (75 किग्रा) ने गुरुवार को स्वर्ण पदक जीत लिए, जबकि आशीष (69 किग्रा) को फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चार बार के एशियाई पदक धारक थापा ने कजाखस्तान के राष्ट्रीय चैंपियन और एशियाई कांस्य पदक विजेता सनाताली तोलतायेव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. थापा राष्ट्रीय चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः OMG : कप्‍तान विराट कोहली ने एक साल में खेली इतनी गेंदें, निकले सबसे आगे

एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता पूजा रानी ने आस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता. रानी ने इस साल एशियाई चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था. आशीष को हालांकि फाइनल में जापान के सेवोन ओकोजावा के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें ः राहुल द्रविड़ 12 नवंबर को बीसीसीआई एथिक्स अधिकारी के सामने पेश होंगे

इससे पहले पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), सुमित सांगवान (91 किग्रा) और वाहलिमपुइया (75 किग्रा) ने बुधवार को सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक जीते थे.

Source : पीटीआई

      
Advertisment