पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर हुई उनकी बायोपिक की घोषणा

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर गुरुवार को उनकी बायोपिक की घोषणा की गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर हुई उनकी बायोपिक की घोषणा

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर गुरुवार को उनकी बायोपिक की घोषणा की गई। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, एबुनदांतिया एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस बायोपिक का निर्माण करेगा।

Advertisment

इस फिल्म का निर्माण हिंदी और तेलुगू भाषा में होगा और इस बायोपिक में गोपीचंद के बैडमिंटन कोर्ट और इसके बाहर के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा।

साल 1973 में आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपीचंद को बचपन में क्रिकेट खेलना बहुत पंसद था। हालांकि, वह एक बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में उबरे। गोपीचंद 2001 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतकर भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हो गए।

साल 2003 में बैडमिंटन से संन्यास लेने के बाद गोपीचंद ने हैदराबाद में प्रतिष्ठित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का निर्माण किया, जिसने भारत को सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे बेहतरीन खिलाड़ी दिए।

और पढ़ें: 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

गोपीचंद ने एक बयान में कहा, 'हमारे देश में बैडमिंटन वर्तमान में सही पथ पर है और इस खेल के विकास को देखने से बात मेरे लिए और क्या हो सकती है। एक फिल्म के जरिए अपनी कहानी साझा करने में मुझे गर्व होगा। हम अधिक से अधिक लोगों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। मैं इस फिल्म के निर्माण की बात से काफी उत्साहित हूं।'

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

इस फिल्म की पटकथा तैयार की जा रही है और अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी।

Source : IANS

Pullela Gopichand
      
Advertisment