US Open 2024: नोवाक और कार्लोस उलटफेर का शिकार, अब ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं US Open का टाइटल

US Open 2024: यूएस ओपन 2024 के टाइटल की रेस रोमांचक हो चुकी है. पहले कार्लोस अल्कराज और फिर नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार हुए और हारकर बाहर हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
novak-djokovic-and-carlos-alcaraz

US Open 2024: यूएस ओपन में एक के बाद एक उलटफेर हो रहे हैं. दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होते हुए यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं. उन्हें तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, इस बार यूएस ओपन काफी दिलचस्प होता जा चला है, क्योंकि नोवाक से पहले कार्लोस अल्कराज भी हारकर इवेंट से बाहर हो चुके हैं. इनके बाहर होने के बाद अब यूएस ओपन 2024 के टाइटल की जंग काफी दिलचस्प हो गई है. 

Advertisment

जैनिक सिनर को माना जा रहा है फेवरेट

जब US OPEN 2024 की शुरुआत हुई थी, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पहले कार्लोस अल्कराज और फिर नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. पोपिरिन ने तीसरे राउंड में नोवाक जोकोविच को हराकर उनके 25वें ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना तोड़ा, तो वहीं बोटिक ने दूसरे राउंड में ही कार्लोस अल्कराज को हराकर मेजर लीग से बाहर कर दिया. 

मेंस सिंगल खिताब की दौड़ पूरी तरह से खुली हुई है, जिसमें जैनिक सिनर फेवरेट बनकर सामने आए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 सिनर ने अपने पहले 2 मैचों में 2 अहम खिलाड़ियों पर जीत हासिल की है और तीसरे दौर में उनका सामना गैर-वरीयता वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिस्टोफर ओ'कॉनेल से होने वाला है, जिसमें उनके जीतने की काफी ज्यादा उम्मीद है.

मेदवेदेव और अलेक्जेंडर भी रेस में शामिल

विंबलडन में भी सिनर काफी अच्छे अंदाज में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन मेदवेदेन ने उन्हें हराकर उनकी लगातार 5 जीत का सिलसिला रोका था. 28 साल के मेदवेदेव ने 2021 में यूएस ओपन में अपना पहला और एकमात्र ग्रैंड स्लैम जीता. लेकिन, इस साल उन्होंने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. 

पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया, फिर रोलैंड-गैरोस के सेमीफाइनल तक पहुंचे. ऐसे में अब नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कराज की गैरमौजूदगी में मेदवेद खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. US OPEN जीतने की रेस में जो तीसरा खिलाड़ी रेस में आगे दिख रहा है, वह हैं दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर जेवरेव. जर्मनी के स्टार ने भले ही अब तक कोई ग्रैंड स्लैम ना जीता हो, लेकिन इस साल वह शुरुआत से अच्छी लय में हैं. फ्रेंच ओपन 2024 का फाइनल और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का सेमीफाइनल मैच खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी ने आखिर क्यों शरीर पर नहीं बनवाया एक भी टैटू? वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप

beat novak djokovic US Open sports news in hindi Novak Djokovic
      
Advertisment