BGMI is Back, Krafton gets approval to resume Battle Grounds Mobile India : भारत सरकार ने क्राफ्टन कंपनी को इस बात की मंजूरी दे दी है कि वो अब अपना दुनिया भर में चर्चित गेम बैट ग्राउंग्ल मोबाइल इंडिया को फिर से बाजार में उतार दे. भारत में पब्जी बेहद लोकप्रिय मोबाइल गेम रहा है, जिसमें बैटलग्राउंड का बेहद अहम स्थान है. पब्जी और बैटलग्राउंड के दीवानों के लिए जैसे ही ये खुशखबरी आई, वैसे ही पब्जी और उसका इंडियन वर्जन BGMI ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. भारत में क्राफ्टन के सीईओ सीन ह्यूनिल सॉन ( SEAN Hyunil Sohn ) ने भारत सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी और सरकार को धन्यवाद कहा है. माना जा रहा है कि कंपनी को तीन महीने के लिए ऑपरेट करने की परमिशन अभी दी गई है, जो बढ़ाई जा सकती है. इस दौरान इस पर नजर भी रखी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, बीजीएमआई 27 मई से पूरी तरह काम करने लगेगा.
ट्विटर पर सीन ने दी ये जानकारी
क्राफ्टन के सीईओ सीन ह्यूनिल सॉन ने ट्विटर पर गेम खेलने वालों को धन्यवाद कहा है और बताया है कि हमारी कंपनी भारत की गेमिंग इंडस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है और हम इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने कंपनी की तरफ से जारी प्रेस नोट को भी साझा किया है. जिसमें बताया गया है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत के कानूनों को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है और आगे भी ऐसा करना जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : इस साल आईपीएल में लगी 8 सेंचुरी, कोहली का स्कोर सबसे कम!
ट्विटर पर छाए पब्जी और BGMI
बीजीएमआई को मंजूरी मिलते ही फैंस ने तुरंत ट्विटर पर धमाल मचा दिया. कुछ ही मिनटों में बीजीएमआई और पब्जी भारत में टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. लोगों ने कई तरह के मीम भी शेयर किये हैं, जिसमें दूसरी कंपनियों के गेम खेलने वालों को चिढ़ाया भी गया है. देखिए कुछ खास ट्वीट्स...
इस तरह के मीम भी ट्विटर पर शेयर किये जा रहे हैं.
बीजीएमआई को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है.
HIGHLIGHTS
- पब्जी गेम की इंडियन मार्केट में वापसी
- क्राफ्टन को मिली सरकार से मंजरी
- केंद्र सरकार ने लगा दिया था बैन