Advertisment

केन्याई एथलीट विल्सन किपसांग बर्लिन मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार

पूर्व विश्व मैराथन रिकॉर्ड धारक केन्याई एथलीट विल्सन किपसांग का कहना है कि वह बर्लिन मैराथन जीतने के लिए तैयार हैं और उनका लक्ष्य इस मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाना है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
केन्याई एथलीट विल्सन किपसांग बर्लिन मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार

किपसांग बर्लिन मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार

Advertisment

पूर्व विश्व मैराथन रिकॉर्ड धारक केन्याई एथलीट विल्सन किपसांग का कहना है कि वह बर्लिन मैराथन जीतने के लिए तैयार हैं और उनका लक्ष्य इस मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाना है। किपसांग तीसरी बार बर्लिन मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं, जो 24 सितम्बर को आयोजित होगी।

किपसांग ने कहा, 'मुझे इस मैराथन में दौड़ना बहुत पसंद है और इसमें जीतने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। इसके साथ ही विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा।'

यह भी पढ़ें: यूएस ओपन 2017: रोजर फेडरर और राफेल नडाल दूसरे दौर में, टियाफोए ने जीता दिल

साल 2013 में किपसांग ने मैराथन में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने रेस को दो घंटे दो मिनट और 56 सेकंड में जीता था। इस साल फरवरी में टोक्यो मैराथन जीतने वाले किपसांग ने कहा, 'मैं बेहद उत्साहित हूं। यह अभी तक की मेरी सबसे अच्छी तैयारी है।'

किपसांग के लिए इस मैराथन में हालांकि जीत आसान नहीं होगी, क्योंकि इस मैराथन में वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ धावक एलिउड किपचोगे भी हिस्सा ले रहे हैं। रियो ओलम्पिक के विजेता किपचोगे का लक्ष्य इस मैराथन में किपसांग से अधिक तेज दौड़ना है।

यह भी पढ़ें:विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: गौरव बिधूड़ी ने कांस्य पदक किया पक्का

Source : IANS

Wilson kipsang Kenyan athlete Berlin Marathon
Advertisment
Advertisment
Advertisment