/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/08/34-34-34-u-34-96.jpg)
Beijing Winter Olympics( Photo Credit : Twitter)
Beijing Winter Olympics : अमेरिका के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है. अमेरिका के इस कदम की बीजिंग ने आलोचना की थी. इस बारे में बीबीसी की रिपोर्ट में जानकारी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड की चिंताओं के कारण खेलों में कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी एथलीट इसमें भाग ले सकते हैं और उन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा. चीन ने वाशिंगटन के इस कदम की आलोचना की है.
Australian Prime Minister Scott Morrison says it will join the US in a diplomatic boycott of the 2022 Beijing Winter Olympics: The Associated Press
— ANI (@ANI) December 8, 2021
संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, अमेरिका खेलों का राजनीतिकरण कर विभाजन पैदा करना चाहता है. खेलों की सफलता कुछ ही देशों के सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति पर निर्भर नहीं करती है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बहिष्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा. उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को हमेशा की तरह पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचारों के खिलाफ है. और अब अमेरिका की घोषणा के बाद न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी कह दिया है कि वो भी प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेगा.
Source : Sports Desk