BCCI को आरटीआई के दायरे में लाने पर लॉ कमिशन कर रहा है विचार

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पहले से ही विवादों में घिरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पहले से ही विवादों में घिरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
BCCI को आरटीआई के दायरे में लाने पर लॉ कमिशन कर रहा है विचार

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पहले से ही विवादों में घिरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। लॉ कमिशन इन संभावनाओं पर विचार कर रहा है कि क्या RTI को BCCI पर भी लागू किया जा सकता है।

Advertisment

BCCI अगर आरटीआई के दायरे में आता है तो फिर बंद कमरे की कई बातें सामने आ सकती हैं। मसलन, तमाम गुप्त बैठकों, बोर्ड के अधिकारियों के चयन और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी कई कहानियां सामने आ सकती हैं।

लॉ कमिशन के चेयरमैन जस्टिस बीएस चौहान के अनुसार इस मामले पर जानकारों की राय लेगी और फिर अपनी सिफारिश सरकार को भेजेगी। लोढ़ा कमेटी भी इसकी सिफारिश कर चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान इस विकल्प पर गौर भी किया था।

Source : News Nation Bureau

bcci Cricket rti
      
Advertisment