Advertisment

लुईस सुआरेज चोटिल, अर्जेंटीना और पराग्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उरुग्वे की मुश्किल बढ़ी

इस मैच में रियल ने बार्सिलोना को मात देकर सुपर कप खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान सुआरेज की भिड़ंत रियल के गोलकीपर केलोर नवास के साथ हुई और इस कारण वह चोटिल हो गए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
लुईस सुआरेज चोटिल, अर्जेंटीना और पराग्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उरुग्वे की मुश्किल बढ़ी

लुईस सुआरेज (फाइल फोटो)

Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप-2018 क्वालीफायर में उरुग्वे को अर्जेटीना और पराग्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अपने अहम खिलाड़ी लुइस सुआरेज के बगैर मैदान पर उतरना पड़ सकता है।

दाएं घुटने चोट के कारण सुआरेज का इन दोनों मैचों में अपनी टीम के साथ शामिल होना लगभग मुश्किल लग रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना के स्ट्राइकर को रियल के खिलाफ सुपर कप के दूसरे चरण में खेले गए मैच में चोट लगी।

इस मैच में रियल ने बार्सिलोना को मात देकर सुपर कप खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान सुआरेज की भिड़ंत रियल के गोलकीपर केलोर नवास के साथ हुई और इस कारण वह चोटिल हो गए।

यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री विजय गोयल ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

एक बयान में बार्सिलोना ने कहा कि उनके 30 वर्षीय खिलाड़ी सुआरेज की चोट की जांच होगी और इसके बाद ही चोट की गंभीरता का सही अंदाजा लग पाएगा। उरुग्वे का सामना 31 अगस्त को अर्जेटीना के खिलाफ मोंटेवीडियो में होगा और पांच दिन बाद पराग्वे से होगा।

यह भी पढ़ें: अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध पर BCCI ने दो साल में खर्च किए करोड़ो रुपये, सीओए रिपोर्ट में खुलासा

Source : IANS

fifa-world-cup uruguay Football Luis Suarez Barcelona
Advertisment
Advertisment
Advertisment