Advertisment

बाइचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की यह बड़ी अपील, आप भी जानिए

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 की जांच के लिए तत्काल टेस्टिंग मशीन मुहैया कराने की मांग की है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
pm narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : file)

Advertisment

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 की जांच के लिए तत्काल टेस्टिंग मशीन मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी और युवराज सिंह को भूले रवि शास्त्री, देखिए फिर क्या हुआ

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 49 खेल हस्तियों से शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. मोदी ने इन खेल हस्तियों से अनुरोध किया कि वे कोरोनावायरस को लेकर लोगों में जागरूकता लाएं. भुटिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि तकनीकी खराबी के कारण वह देर से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और वह बात नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने कहा कि वह दो मुद्दों की ओर मोदी का ध्यान दिलाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद बोले सचिन तेंदुलकर, हम 14 अप्रैल के बाद भी...

भुटिया ने कहा, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के समय नेटवर्क सही नहीं था, इसलिए प्रधानमंत्री से मेरी बात नहीं हो पाई, लेकिन मैंने उन्हें सुना. उन्होंने कहा, मैं अंत में जुड़ पाया. मेरे पास कहने के लिए दो चीजें हैं. डॉक्टरों के साथ क्या स्थिति हुई है. मुझे लगता है कि पीएम को डॉक्टरों और नर्सों के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :  जानिए कब तय होगा IPL का भविष्य, किसी भ्रम में मत रहिए

इंदौर के टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की मदद के लिए गए चिकित्सकीय दल पर पथराव करने वालों पर देशभर के सितारा खिलाड़ी नाराज हैं. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. भुटिया ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों, खासकर उत्तर बंगाल में टेस्टिंग मशीनों की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा, मैं यह भी सुन रहा हूं कि पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल पूरी तरह से उपकरणों से लैस नहीं है और इन जगहों पर कोविड-19 की जांच के लिए अभी तक उपकरण नहीं आए हैं, इसलिए वे टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं.

Source : IANS

corona-virus covid-19 PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment