/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/05/sindhu-51.jpg)
पीवी सिंधू( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का वर्ल्ड टूर फाइनल्स अभियान टूर्नामेंट में तीनों मैच हारने के बाद निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने एकमात्र जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहा. श्रीकांत को शुक्रवार को यहां थाईलैंड के एंगस एनजी का लोंग के खिलाफ हार मिली जबकि सिंधू ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-18, 21-15 से हराया. सिंधू को इससे पहले दो मैचों में लगातार हार मिली थी और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं.
.@srikidambi 🇮🇳 overturns the rally in an astonishing fashion 🏸#HSBCbadminton#BWFWorldTourFinalspic.twitter.com/CpvwT77ziw
— BWF (@bwfmedia) January 29, 2021
सिंधू के अलावा इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले श्रीकांत को ग्रुप-बी के मैच में जो एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में हांगकांग के अंगस नग का लोंग के हाथों 21-12, 18-21, 19-21 से हार मिली. पिछले दो मैचों में, श्रीकांत दोनों ही मुकाबलों में प्रभावशाली रहे क्योंकि उन्होंने डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन और चीनी ताइपे के वांग त्जु वी के खिलाफ पहला गेम जीत लिया लेकिन वह मैच जीतने में सफल नहीं हो सके. पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 श्रीकांत लगातार तीन हार के बाद ग्रुप बी में अंतिम स्थान पर रहे.
Source : IANS