भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वर्ल्ड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु ने शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में चीन की सुन यू को हराया।
वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर काबिज सिंधु ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-14, 21-9 से मात दी।
सिंधु को दोनों गेम में जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। सिंधु के खेल के सामने सुन कहीं टिक नहीं पाईं और मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की चेन यूफेई से होगा। यूफेई ने क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की रातचानोक इंतानोन को कड़े मुकाबले में 14-21, 21-16, 21-12 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैम्पियनशिप: किदांबी श्रीकांत क्वॉर्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी से हारकर बाहर
Source : News Nation Bureau